मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 3 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त

मुंबई : मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ (CISF) कर्मियों ने सामान में छिपाई गई लगभग 3 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा (दिरहम) बरामद की है। सीआईएसएफ ने खुद इस बात की जानकारी दी। सीआईएसएफ के मुताबिक, यात्री की पहचान पालेकर लियाकत अब्दुल्ला (भारतीय) के रूप में हुई, जिसे मुंबई से दुबई की यात्रा करनी थी।

पूछताछ करने पर यात्री इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा ले जाने का कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। सीआईएसएफ ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई के लिए यात्री को बरामद बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा के साथ कस्टम अधिकारियों को सौंप दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.