भ्रष्टाचार के आरोप में सहायक आयुक्त निलबिंत… हाउस टैक्स के 46 लाख रुपये ब्याज पर देने का है आरोप
विरार: वसई-विरार मनपा (वीवीएमसी) के प्रभाग सी के सहायक आयुक्त गणेश पाटील को मनपा आयुक्त अनिल कुमार पवार ने सोमवार को निलंबित कर दिया है। आरोप है कि पाटील ने मनपा के हाउस टैक्स के लाखों रुपये ब्याज. पर दिए थे। आयुक्त ने इस मामले में पहले उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इससे पहले आयुक्त ने टैक्स अधीक्षक को निलंबित किया था।
जानकारी के अनुसार, वीवीएमसी प्रभाग समिति सी (चंदनसार) के सहायक आयुक्त गणेश पाटील व हाउस टेक्स विभाग अधिकारी अरुण एल. जानी पर आगेप है कि उन्होंने 18 मार्च से 16 मई 2023 में जो हाउस टैक्स की रकम 72 लाख जमा की गई थी, वह मनपा के खाते में जमा नहीं कराई और उसमें से 46 लाख रुपये ब्याज पर दे दिए। इस मामले की जानकारी जब आयुक्त अनिल कुमार पवार को हुईं तो उन्होंने तत्काल अरुण एल. जानी को निलविंत कर दिया।