मुलुंड में पड़ोसी ने चाकू घोंपकर युवक की हत्या की… गिरफ्तार

मुंबई : मुंबई के पूर्वी उपनगर मुलुंड में आपसी विवाद को लेकर 33 वर्षीय एक व्यक्ति की उसके पड़ोसी ने रविवार को कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सिद्धार्थ नगर में सिविक मार्केट के पास स्थित स्लम पुनर्वास प्राधिकरण (एसआरए) की एक इमारत में हुई।

उन्होंने कहा कि मुकेश शेट्टी नाम के व्यक्ति की उसके 21 वर्षीय पड़ोसी ने कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। अधिकारी के मुताबिक, दोनों के बीच कुछ महीने पहले झगड़ा हुआ था और आरोपी कथित तौर पर पीड़ित के प्रति द्वेष रखता था। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.