तैरने के दौरान समुद्र में डूबने से युवक की मौत !
वसई। विरार के अनार्ला समुद्र में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। लड़के का नाम अमित गुप्ता (18) है और वह नालासोपारा पूर्व के सीताराम नगर,आचोले रोड स्थित रहता था। इस मामले में पुलिस ने सीआरपीसी कलम 174 के तहत केस दर्ज किया है।बरसात के समय में समुद्र के किनारे, पर्यटन स्थल पर रोक लगाने की मांग की जा रही है। नालासोपारा पूर्व अचोले रोड के रहने वाले तीन कॉलेज युवक गुरुवार दोपहर अनार्ला समुद्र तट पर टहलने गए थे।
वे समुद्र में तैरने के लिए उतरे थे। शाम करीब छह बजे अमित गुप्ता (17) नामक युवक डूबने लगा। उसके दोस्तों ने तुरंत पास के अनार्ला सागरी पुलिस को सूचित किया।पुलिस व तटरक्षक बल लड़के को बेहोश के हालत में आनन-फानन में उसे एक नजदीकी हॉस्पिटल में उपचार के लिए ले कर गए लेकिन सीरियस होने की वजह से आगे के इलाज के लिए संजीवनी अस्पताल रेफर कर दिया गया,जहाँ अस्पताल में भर्ती पूर्व ही उसकी मृत्यु हो गयी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।