1 जुलाई 2023 से बदलने जा रहे ये नियम… गैस सिलेंडर से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियमों में होंगे ये बदलाव
हर महीना नए बदलावों को लेकर आता है। ऐसे में जुलाई महीना भी कई बदलावों को लेकर आ रहा है। एक नागरिक होने के नाते जुलाई महीने में होने जा रहे बदलावों के बारे में आपको पता होना जरूरी है। बदले गए इन नियमों का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। जुलाई महीने में गैस सिलेंडर की कीमतों से लेकर क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में कई बदलाव होने वाले हैं।
इसके अलावा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जुलाई महीने में पड़ने वाली छुट्टियों की लिस्ट को भी जारी कर दिया है। ऐसे में अगर आप बैंक से जुड़े कोई कामकाज कराने जाना चाहते हैं, तो आपको बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट के बारे में पता होना जरूरी है। इसी कड़ी में आज हम आपको 1 जुलाई 2023 से बदले जा रहे नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से –
आईटीआर – इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई, 2023 निश्चित की गई है। ऐसे में आपको जल्द से जल्द 31 जुलाई से पहले अपने इनकम टैक्स रिटर्न को दाखिल कर लेना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं। ऐसे में आपको पेनल्टी भरनी पड़ सकती है।
क्रेडिट कार्ड – 1 जुलाई से विदेश में क्रेडिट कार्ड से होने वाले खर्च पर टीसीएस शुल्क लगाया जा सकता है। इस नियम के अंतर्गत अगर आप 7 लाख या उससे ज्यादा का खर्चा करते हैं ऐसे में आपको 20 प्रतिशत टीसीएस का भुगतान करना पड़ सकता है।
गैस सिलेंडर – हर महीने की शुरुआत में एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव होता है। ऐसे में 1 जुलाई से सरकारी तेल कंपनियों द्वारा एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव किए जा सकते हैं।
सीएनजी-पीएनजी की कीमतें – हर महीने की पहली तारीख या पहले हफ्ते में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव होता है। दिल्ली और मुंबई में महीने के शुरुआती हफ्ते में पेटोलियम कंपनियां गैस के दाम में बदलाव करती हैं। जुलाई में भी कीमतों में बदलाव हो सकता है।