विलेपार्ले में घंटो हुई ट्रैफिक समस्या, हाइट बैरिएक तोड़ ट्रक घुसा…
मुंबई : कैप्टन विनायक गोरे ब्रिज विलेपार्ले में पर बारियेक तोड़ ट्रक घुसा। जिससे ब्रिज पर आवाजाही लगभग 7 घंटे तक ब्रिज बंद रहा। बड़े वाहन इस ब्रिज पर से न जाए इसको लेकर हाइट वैरियर ब्रिज लगा हुआ था इसके बाद भी ब्रिज पर ट्रक घुस गया था। जिससे ब्रिज पर आवागमन बंद हुआ था सुबह 10 बजे की घटना ।
ट्रैफिक पर पड़ा बुरा असर। मनपा ट्रक मालिक पर मामला दर्ज करेगी। मनपा प्रशासन ट्रक मालिक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराएगी। इस घटना के बाद मनपा के पूर्व वार्ड के अधिकारी और और ब्रिज विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और मुंबई पुलिस और मुंबई ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से वैकल्पिक मार्ग से ट्रैफिक को डायवर्ट करने की प्रक्रिया शुरू की।
मनपा कर्मचारियों ने गैस कटर की मदद से हाइट बैरियर के कुछ हिस्सों को अलग किया। कंटेनर की टक्कर से ब्रिज का ‘हाइट बैरियर’ क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन ब्रिज की संरचना को कोई नुकसान नहीं हुआ. पुल पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा था. कंटेनर को हटाकर यातायात बहाल किया गया जिसमे लगभग 7 घंटो का समय लगा।