महानगरपालिका आयुक्त को आईएएस में पदोन्नती मिली…

विरार : वसई- विरार शहर महानगरपलिका आयुक्त अनिल कुमार पवार को महाराष्ट्र राज्य सिविल सेवा में अपना कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद आईएएस के पद पर पदोन्नत किया गया है। उनकी चयनित होने पर उनकी सराहना की जा रही है। बतादे कि, अनिल कुमार पवार को १२ जनवरी,२०२२ को महानगरपालिका आयुक्त के रुप में नियुक्त किया गया था, अपनी नियुक्ति के बाद से उन्होनें वसई-विरार शहर के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं, अनिल कुमार पवार ने आश्र्वासन दिया था कि वह महानगरपालिका के प्रशासन में सुधार के लिए विशेष प्रयास करेंगे. उन्होने सामाजिक योजनाओं, विकास कार्यो के फंड खर्च और टेंडर स्तर पर आने वाली दिक्कतों की समीक्षा का काम शुरु किया था. उन्होने नगर पालिका के कार्यो में अनुशासन लाने के लिए भी विशेष प्रयास किये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.