विरार रेलवे सुरक्षा बल द्वारा दबोचा गया मोबाइल चोर…

विरार : विरार रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मोबाइल चोरी के मामले में एक २१ वर्षीय चोर को रंगे हाथ पकड़ा, जिसे आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी वसई के हवाले कर दिया है। बता दे कि विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ बड़ी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करती दिख रही। वही स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी व एफआरएस सिस्टम के माध्यम से आरपीएफ अपराधियों को पकड़ने में सफल होती दिख रही है।

इसी क्रम में २६ जून को आरपीएफ विरार सी.पी.डी.एस टीम के सी.टी. राकेश तंवर और सी.टी प्रधान चौधरी ने (टीओपीबी) fवरार स्टेशन की निगरानी के दौरान एक मोबाइल चोर को विरार रेलवे मध्य एफओबी स्थित रंगे हाथ पकड़ा, जिसका नाम सैय्यद मोहम्मद अब्बास, उम्र २१ वर्ष, निवासी – गोपचार पाडा, विरार (पूर्व) रहने वाला है।

पूछताछ के बाद उसने यात्री के बैग से मोबाइल (१६,००० रुपये) चुराने का अपना अपराध कबूल कर लिया। आरपीएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी वसई के हवाले कर दिया है। जहाँ जीआरपी ने उसके खिलाफ कलम ३७९ के तहत केस दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.