एक इंजीनियर के साथ 1 लाख 82 हजार की ऑनलाइन ठगी… नौकरी का दिया था लालच
नवी मुंबई : ऑनलाइन नौकरी देने का लालच देकर उल्वे के एक इंजीनियर के साथ 1 लाख 82 हजार रुपये ठग लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है , इस बात की शिकायत न्हावा – शेवा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है। बताया गया कि साइबर ठगो ने इंजीनियर को टास्क पूरा करने की बात कही थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता संकेत नाईक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, कोरोना काल में नौकरी चले जाने के बाद वह नौकरी की तलाश करने के लिए कई जगह अपने बायोडाटा भेजे थे, कुछ दिनों पहले उसके व्हाट्सअप पर एक मैसेज आया था जिसमें अच्छी नौकरी देने की बात कही गयी थी।
उस मैसेज में कहा गया था कि यदि वह ऑनलाइन नौकरी करना चाहता है तो उसे काम मिल सकता है इस पर संकेत ने अपनी सहमति व्यक्त की थी। संकेत ने बताया कि उन लोगों ने उसे तीन टास्क पूरा करने के लिए कहा जब उसने वह टास्क पूरे कर दिए तो उसके खाते में 180 रुपये भेजे गए थे। इसके बाद उसे कई और टास्क पूरा करने के लिए दिए गए उसके द्वारा टास्क पूरा करने के बाद उसके खाते में रकम भी भेज दी जाती थी।
संकेत ने बताया कि राहुल नामक युवक ने उसे अलग अलग टास्क के नाम पर रकम मांगता रहा उसने उसका लाभ दिया लेकिन कुछ दिनों के बाद जब उसने लगभग 55 रुपए भेजने के बाद पैसे वापस मांगे तो राहुल ने कहा कि रकम डूब गयी है यदि वह अपने नुकसान की भरपाई चाहता है उसे और रकम भेजनी होगी, धीरे धीरे उन लोगों ने 1 लाख 80 की रकम ले ली और बाद में उन लोगों ने फोन बंद कर दिया। इसके बाद संकेत ने इस बात की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई , पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।