वसई में मंदिर से दानपेटी ले उड़े चोर…

वसई। वसई तालुका में एक बार फिर चोरो का आतंक बढ़ता दिखाई दे रहा है,जिससे तालुका के नागरिक डर व भयभीत दिखाई दे रहे है। चोर शहर के मोबाइल,दुकानों व घरों से चोरी व मंदिरों के अंदर रखे दानपेटी व अन्य सामग्री चोरी होने की घटनाएं हो रही है। इसी क्रम में नालासोपारा पश्चिम यशवंत गौरव कांप्लेक्स स्थित सर्वेश्वर महादेव मंदिर में रविवार को 25 जून की रात सवा बारह बजे चोर दानपेटी ले उड़े,यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी।

फुटेज में देखा गया कि युवक ने पहले आस पास देखकर यह सुनिश्चित किया कि कोई देखे ना उसके पश्चात दानपेटी की वेल्डिंग तोड़कर दानपेटी लेकर रफूचक्कर हो गए। वही नागरिकों का कहना है कि यशवंत गौरव परिसर में चरसी – गरदुल्लो की भरमार होती जा रही है, जिससे आए दिन चोरी की घटनाओं का इजाफा हुआ है। पुलिस प्रशासन को इस विषय पर विशेष ध्यान देते हुए गस्त बढ़ाने की आवश्यकता है। हालांकि, खबर लिखे जाने की स्थानीय पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज नहीं हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.