वसई-विरार/ अनधिकृत निर्माण मामले में विकासक पर दर्ज हुआ एमआरटीपी

वसई : वसई-विरार शहर महानगरपालिका प्रभाग ‘एच’ प्रभारी सहायक आयुक्त नीलेश म्हात्रे ने माणिकपुर पुलिस स्टेशन में अनधिकृत निर्माण मामले में विकासक पर एमआरटीपी के तहत केस दर्ज करवाया है। बताया गया है कि विकासक रोहित गायकवाड़ द्वारा गांव मौजे दिवानमान सर्वे नं.७४/७,७४/९ वसई रोड ,वसई पश्चिम स्थित अनधिकृत निर्माण बांधकाम कर रहा था।इस मामले में अतिक्रमण विभाग द्वारा काम बंद करने हेतु विकासक को नोटिस दी गयी थी। लेकिन, विकासक ने नोटिस को दरकिनार कर अनधिकृत निर्माण कार्य चालू रखा जिंसके बाद प्रभारी सहायक आयुक्त नीलेश म्हात्रे ने २२ जून को उपरोक्त पुलिस स्टेशन में विकासक रोहित गायकवाड़ के ऊपर एमआरटीपी के तहत केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने उपरोक्त विकासक के ऊपर कलम ५२,५३,५४ के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.