एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत क्राइम ब्रांच सेल-३ को मिली एक बड़ी सफलता… गाड़ी से लाखों रुपये उड़ाने वाला आरोपी गिरफ्तार
वसई : एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत क्राइम ब्रांच सेल-३ ने गाड़ी की डिग्गी तोड़कर पैसे चुराने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की और वारदात में चुराई गई पूरी रकम बरामद की। यह कार्रवाई क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे व एसीपी अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच सेल-३ के पी.आई प्रमोद बड़ाख के नेतृत्व में पोउपनिरी शिवाजी खाडे व पोउपनिरी उमेश भागवत की टीम ने की है।
यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को दी है।पुलिस ने बताया कि दिनांक १७ जून को दोपहर २.४५ बजे के आसपास यूनियन बैंक,पुरानी सब्जी मंडी विरार पश्चिम स्थित शिकायतकर्ता किरण किसन पाटिल ने अपनी होंडा कंपनी की मोटरसाइकिल की डिक्की में १,५०,००० रुपये नकद रखे हुए पार्क किया,तभी अज्ञात आरोपी ने खड़ी मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर उक्त रकम चोरी कर फरार हो गए।
इस मामले में विरार थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ कलम ३७९ के तहत केस दर्ज किया गया था।पुलिस के मुताबिक,पिछले कुछ महीनों से मीरा भाईदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ने के कारण वरिष्ठ अधिकारियों ने उक्त घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों का पता लगाकर उन्हें रोकने के निर्देश दिए थे।पुलिस न बताया कि उक्त अपराध के अनुसरण में पुलिस उपायुक्त अपराध (अविनाश अंबुरे ) व सहायक पुलिस आयुक्त अपराध ( अमोल मांडवे ) द्वारा दिये गये निर्देश एवं मार्गदर्शन अनुसार क्राइम ब्रांच सेल-३ विरार की पुलिस टीम ने उक्त अपराध का तकनीकी विश्लेषण किया और गुप्त मुखबिर से जानकारी प्राप्त की व आरोपी सॅम्युल हेरल परेरा (५०),निवासी-ठाणे पश्चिमी को हिरासत में लिया।पुलिस के अनुसार,उसके कब्जे से अपराध में चुराई गई संपूर्ण रकम एवं अपराध में प्रयुक्त ईको कार कुल ३,५०,००० रूपये जब्त कर ली गई। पुलिस के मुताबिक,आरोपी के पिछले इतिहास की जांच करने पर उक्त आरोपी के खिलाफ मुंबई, नवी मुंबई, पुणे, ठाणे शहर में इसी तरह २० से अधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल,आगे की कार्रवाई के लिए उसे विरार पुलिस स्टेशन में पेश किया गया है।