नालासोपारा पूर्व क्षेत्र में गांजा मामले में ३ गिरफ्तार, कुल १ किलो १०५ ग्राम वजन गांजा जब्त !

नालासोपारा : एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत आचोले पुलिस व क्राइम ब्रांच युनिट ३ द्वारा गांजा के मामले में ३ आरोपियों को गिरफ्तार किया है,जबकि ३ फरार बताए जा रहे है,आरोपियों के पास पुलिस ने गांजा बरामद किया है। आरोपियों के ऊपर अलग-अलग थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है मिली जानकारी का अनुसार,आचोले पुलिस ने २२ जून को रात्रि लगभग ७,३० बजे के आसपास गुप्त सूचना के आधार जे.बी.एस गली,अलकापुरी, नालासोपारा पूर्व क्षेत्र में गांजा विक्री के मामले में कार्रवाई की है।

इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के पास से कुल १ किलो १०५ ग्राम वजन गांजा (कीमत-११,४०० रुपये) जप्त किया है,जिसमे एक आरोपी अदनानमोहम्मद हुसेन खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,जबकि सचिन, आयन व अजित कनौजिया फरार बताया जा रहे है।

उपरोक्त आरोपियों के ऊपर आचोले थाने में केस दर्ज किया गया है।इसी तरह से क्राइम युनिट ०३ विरार द्वारा गोपचर पाडा विरार पूर्व इलाके से आरोपी मोहम्मद सिंकदर अब्दुल गफ्फार शेख व वहीदा मुस्ताक खान के पास से २८० ग्राम वजन गांजा (कीमत -१०,००० रुपये) जप्त किया है।दोनो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।जिनके खिलाफ विरार थाने में केस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.