नालासोपारा में महिला डॉक्टर चलाती थी अवैध गर्भपात केंद्र… मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने दर्ज कराया केस

नालासोपारा : नालासोपारा में एक ऐसी महिला डॉक्टर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है जो अवैध रूप से गर्भपात केंद्र चलाती थी। महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग ने स्टिंग ऑपरेशन करके इस अवैध गर्भपात केंद्र का भंडाफोड़ किया, जिसके बाद इस डॉक्टर की यह करतूत सामने आई।

इस मामले में डॉक्टर के खिलाफ तुलिंज थाने में मामला दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी डॉक्टर पिछले ३५ साल से नालासोपारा पूर्व के विजय नगर में अपना क्लिनिक चलाती थी। लेकिन वीवीएमसी के स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली कि इस क्लिनिक में अवैध रूप से गर्भपात केंद्र चलाया जा रहा है। जिसके बाद मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने जाल बिछा कर डॉक्टर के पास एक डमी मरीज को भेजा।

मरीज ने डॉक्टर से गर्भपात की बात कही, जिसके बाद डॉक्टर ने बिना सोनोग्राफी कराए उसे गर्भपात की गोलियां दे दीं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अन्य लोग भी वहां पहुंच गए और डॉक्टर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। डॉक्टर के खिलाफ तुलिंज थाने में धारा ४२०, अवैध गर्भपात अधिनियम, दवाएं और कॉस्मेटिक अधिनियम और चिकित्सा गर्भपात अधिनियम २००३ की धारा ३ के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि डॉक्टर के पास कोई शैक्षणिक योग्यता नहीं होने के बाद भी वह अवैध रूप से मरीजों को गर्भपात की गोलियां दे रही थी। साथ ही वह एलोपैथी की प्रैक्टिस भी कर रही थी। महानगरपालिका की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.भक्ति चौधरी ने बताया कि इस तरह से गोलियां देने से मरीजों की मौत हो सकती है। डॉ.चौधरी ने नागरिकों से अपील की है कि गर्भपात का इलाज अधिकृत स्त्री रोग विशेषज्ञ से ही कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.