दुष्कर्मी रईस चार वर्ष बाद आया पुलिस की गिरफ्त मे…
मीरा रोड : एक नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले आरोपी को मीरा रोड पुलिस ने चार वर्ष बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार मीरा रोड पुलिस में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग लड़की को कोई भगाकर ले गया है और उसका बलात्कार किया है।
पुलिस ने पीड़ित के पिता की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 363, 376 (2 आईएन 366, 342, 323, 504, 506, 34 सहित बाल लैंगिग अपराध सरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 3, 4, 7, 8 और बाल विवाह अधिनियम 2006 धारा 9 के तहत मामला दर्ज कर लिए था। पुलिस ने लड़की का पता लगा लिया पर आरोपी युवक फरार हो गया था।