उत्तर प्रदेश में हीट वेव का कहर जारी… वाराणसी में लू की चपेट में 12 घंटे में 9 की मौत

वाराणसी: प्रचंड गर्मी से हाईग्रेड फीवर और डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ने से वाराणसी समेत आसपास के जिलों के सरकारी अस्‍पतालों की व्‍यवस्‍था गई है। हीट स्‍ट्रोक से वाराणसी में एक दीवान और चंदौली में दो सब इंस्‍पेक्‍टरों की मौत होने से हडकंप मचा है। वाराणसी के सरकारी अस्‍पतालों में 12 घंटे में 9 लोगों की मौत हुई।

चंदौली जिले के बबुरी थाने में तैनात जौनपुर निवासी सब इंस्‍पेक्‍टर रविंद्र सिंह और पुलिस लाइन में तैनात बलिया निवासी सब इंस्‍पेक्‍टर रामाश्रय (58) ने अचानक तबीयत खराब होने से दम तोड़ दिया। सोमवार की शाम क्षेत्र का गश्‍त कर लौटने के बाद रविंद्र सिंकी अचानक त‍बीयत खराब हो गई।

प्रारंभिक उपचार के बाद हालत न सुधरने पर मध्‍यरात्रि में इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय रास्‍ते में ही उन्‍होंने दम तोड़ दिया। इसी तरह पुलिस लाइन में रहने के दौरान रामाश्रय सिंह अचानक बेहोश हो गए। इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। वाराणसी के कोतवाली थाने में दीवान इमरान अली (35) की हीट स्‍ट्रोक से मौत हुई।

25 जून तक मऊ तक ही चलेगी कृषक एक्सप्रेस
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में औड़िहार स्टेशन पर रिमॉडलिंग के कारण कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। लखनऊ जंक्शन से वाराणसी सिटी एक्सप्रेस तक चलने वाली 15008 कृषक एक्सप्रेस 21 से 25 जून तक मऊ जंक्शन तक ही जाएगी। वापसी में भी 15007 कृषक एक्सप्रेस 22 से 26 जून तक वाराणसी सिटी के बजाय मऊ से चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.