वसई से गौतम चौधरी 17 वर्ष लापता…
वसई : वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत गु. रजिस्टर नंबर 431/ 2023 भारतीय दंड विधान की धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया गया है कि हरेंद्र चंद्रशखर चौधरी का पुत्र गौतम चौधरी (उम्र 17 वर्ष) ऊंचाई 5 फुट 6 इंच, रंग गोरा, चेहरा गोल, काली आंखें, सिर पर बाल काले, ब्लू रंग की पैंट व फुल लाल रंग का शर्ट पहने हुए था, हिंदी भाषा बोलता है। गौतम चौधरी दिनांक 5 मई 2023 से लापता है। जिस की जानकारी उसके पिता ने वालीव पुलिस स्टेशन को दी। परंतु खबर लिखे जाने तक गौतम चौधरी का कोई पता नहीं चल सका था। यदि किसी को गौतम चौधरी के विषय में जानकारी हो तो तुरंत वालीव पुलिस स्टेशन वसई से संपर्क करें।