अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली ने बोली शुद्ध हिंदी… जीता सबका दिल, लोग बोले-‘ऐसे युवा…’

मुंबई : बॉलीवुड में कुछ ऐसे सितारे हैं जो अपनी शुद्ध हिंदी से प्रभावित करते हैं. इनमें अमिताभ बच्चन, आशुतोष राणा, मनोज वाजपेयी, पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकारों का नाम शुमार है. अमिताभ के घर में भी हिंदी का प्रभाव है और साहित्य से सभी का जुड़ाव है.

अब इस कड़ी में अमिताभ की नातिन नव्या नवेली नंदा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक यूथ टॉक में हिस्सा लेने के दौरान नव्या का हिंदी में बात करना लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग नव्या की हिंदी की तारीफ कर रहे हैं और उनके ​वीडियो को शेयर कर रहे हैं.

नव्या भी अपनी नानी जया बच्चन की तरह बेबाकी से अपनी बात रखती हैं. हाल ही एक टॉक शो में नव्या ने हिस्सा लिया. इस दौरान यूथ किस तरह से बदलाव लाने में भूमिका निभा सकते हैं, इस पर उन्होंने विचार रखे. नव्या ने अपनी बात हिंदी में रखी और उनका उच्चारण काफी साफ था.

नव्या की हिंदी लोगों का दिल जीत रही है और उनका कहना है कि वे अपने नाना के नक्शे कदम पर चल रही हैं, जो शुद्ध हिंदी में अपनी बात प्रभावी तरीके से रखते हैं.

टॉक शो के दौरान नव्या का कहना था, ‘मैं कई बार यह सुनती हूं ​कि आपके पास अनुभव नहीं है, आप युवा हैं. आप 25 साल के हैं, आपको जिंदगी का क्या अनुभव है? आप कैसे हेल्थकेयर, लीगल अवेयरनेस, घरेलु हिंसा जैसे विषयों पर काम कर सकती हो? मुझे लगता है मैं अगर 80 साल तक का इंतजार करूंगी तो दुनिया का क्या होगा?

हमारे देश में कई प्रतिशत लोग 20 से 30 साल की उम्र के हैं. यदि हम सब कुछ करने के लिए 50 साल तक इंतजार करेंगे तो इस पीढ़ी का क्या होगा? बदलाव कौन लाएगा? इस पीढ़ी को कम उम्र में ही बहुत ज्ञान है, हमें कम नहीं आंकना चाहिए, हम सक्षम हैं.’

नव्या के विचारों ने सभी को इम्प्रेस किया. साथ ही हिंदी बोलने का उनका अंदाज भी लोगों को भा गया. लोगों का कहना था ‘हमें ऐसे ही युवा चाहिए.’, एक का कहना था, ‘कम से कम इसे हिंदी तो आती है.’ एक यूजर का कहना था, ‘बिग बी की नातिन ने हिंदी से दिल जीत लिया.’

Leave a Reply

Your email address will not be published.