नालासोपारा रेलवे स्टेशन पर २८२ यात्रियों से वसूला गया ८६१८० रुपये जुर्माना

नालासोपारा : पश्चिम रेलवे अंतर्गत नालासोपारा रेलवे स्टेशन पर विशेष टिकट चेकिंग दस्ता तैनात कर फोर्ट्रेस (किलेबंदी कर) टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमे बड़ी संख्या में रेल यात्रियों पर कार्रवाई की गयी। यह अभियान मात्रा ४ घन्टे चलाया गया,ऐसे में रेल यात्रियों पर कार्रवाइ जबरदस्त की गयी व विभाग को राजस्व की प्राप्ति हजारों रुपये में हुई है। यह कार्रवाई वाणिज्य विभाग व नालासोपारा आरपीएफ के साथ चेकिंग की गई।

बताया गया है कि अभियान के दौरान शाम ४ बजे देर रात्रि ८ बजे तक बिना टिकट के यात्रा करने वाले २८२ यात्रियों पकड़े गए, जिनसे जुर्माने के रूप में लगभग ८६१८० रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई। फिलहाल,उक्त अभियान नालासोपारा आरपीएफ स्टाफ सहित टीटीई स्टाफ मौजूद थे। ज्ञात हो कि वर्ष २०२२ में इस अभियान के तहत रेल प्रशासन ने नालासोपारा स्टेशन से २२६१ रेल यात्रियों की जेब ढीली हुई थी,कुलमिलाकर ५१५१३० रुपये का प्रशासन दंड के रूप में जुर्माना वसूला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.