जय वीरू की तरह हमारी जोड़ी…पालघर कार्यक्रम में बोले सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम फडणवीस ने भी भरी हामी
पालघर: महाराष्ट्र में विज्ञापन मामले में लोकप्रियता मामले के बाद शिंदे गुट और बीजेपी में अनबन की स्थिति बन गई। इसके बाद महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमारी दोस्ती जय वीरू की तरह है। वहीं, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी सीएम की बातों पर मुहर लगाते हुए नजर आए।
शासन आपल्या दारी (आपके द्वार पर सरकार) कार्यक्रम के तहत पालघर पहुंचे सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को एक साथ हर कोई हैरान रह गया। जहां अटकलें लगाई जा रही थीं कि दोनों नेताओं के बीच मनमुटाव हो गया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमारी जोड़ी जय वीरू की तरह है। ये फेविकोल के जोड़ की तरह अटूट है, टूटेगा नहीं। कोई कहता है हम भाई हैं, कोई कहता है हम जय वीरू और धरम वीर जैसे हैं।
मै कहता हूं कि हमारी जोड़ी भगवा गठबंधन की उपज है। वहीं, कार्यक्रम में बोलते हुए डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि डॉक्टरों हवाई यात्रा से बचने की सलाह दी थी, इसलिए वो कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे। मीडिया कर्मी ने मुझसे साथ में यात्रा करने को लेकर सवाल किया जिस पर मैने कहा कि हम 25 साल से साथ हैं और पिछले एक साल में हमारा बंधन और भी मजबूत हुआ है।
हम कल भी साथ थे, आज भी साथ हैं और कल भी साथ रहेंगे। आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है। आगे देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमारी सरकार को किसी विज्ञापन या किसी के द्वारा दिए गए बयान से कोई नुकसान नहीं होने वाला है। हम तब तक साथ रहेंगे जब तक हम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के अपने एजेंडे को पूरा करते रहेंगे।