ज्वैलर्स की दुकान में हाथ चालाकी से आभूषण चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार… लाखों का माल जप्त !
वसई : आभूषण की दुकान में सोना खरीदने का झांसा देकर सोनार से बात करते करते हाथ चालाकी कर सोने के आभूषण चुराने वाले आरोपी को विरार पुलिस की क्राइम डिटेक्शन टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इनकी गिरफ्तारी से 6 अपराधों का खुलासा हुआ है 6 लाख से अधिक का माल जप्त किया गया है।
यह कार्रवाई परिमंडल 3 डीसीपी सुहास बावचे व एसीपी रामचंद्र देशमुख के मार्गदर्शन में विरार थाने के सीनियर पी.आई राजेन्द्र कांबले व पो.नि. दिलीप राख (गुन्हे) के नेतृत्व क्राइम डिटेक्शन पो.उप.नि. संदेश राणे की टीम ने की है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने बुधवार को दी है।
पुलिस न् बताया कि 1 जून को शिकायतकर्ता मोहन भगवान ओझा (47) जब वह अपनी वैभव ज्वेलर्स की दुकान, विरार पूर्व में था तो एक अज्ञात महिला सोने के गहने खरीदने के बहाने उसकी दुकान में घुसी और शिकायतकर्ता को बातचीत में उलझाकर सोने के गहने चुरा ले गई।
इस मामले में मोहन ने विरार थाने में शिकायत दर्ज करवाया था जिसमे पुलिस ने आरोपी के ऊपर कलम 380,34 के तहत केस दर्ज किया था।पुलिस ने बताया कि उक्त अपराध के खुलासे के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देश एवं मार्गदर्शन के अनुसार विरार थाना क्राइम डिटेक्शन टीम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लगभग 50 से 55 स्थानों के सीसीटीवी की जांच की है, फुटेज देखने के बाद आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के लिए वाहन का इस्तेमाल किया।
उसके बाद सीसीटीवी फुटेज से मिली जानकारी के मुताबिक व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी बालकृष्ण ज्ञानेश्वर गायकवाड व महिला आरोपी ज्योती जसवंत सोलंकी को ठाणे के अंबरनाथ से हिरासत में लिया।हिरासत में लेने और जांच करने के बाद,यह पाया गया कि उसने उपरोक्त अपराध किया था और उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से चोरी की गई संपत्ति और अपराध में प्रयुक्त वाहन, कुल 6,88,960 रुपये का माल बरामद किया तथा 6 अपराधों का खुलासा हुआ है।आगे की जांच जारी है।