मनपा व ठेकेदारों की लापरवाही… करोड़ो रुपए खर्च किए, फिर डुबेगा वसई- विरार
वसई : मुंबई सहित महाराष्ट्र में जल्द ही मानसून दस्तक देनेवाला है। मुंबई सहित आस- पास के इलाकों में बरसात भी शुरु हो गई है। लेकिन वसई विरार मनपा द्वारा अभी भी नालों का निर्माण का कार्य और सफाई कार्य किया जा रहा है। लोग इस बात से भयभीत है, कि वसई- विरार मनपा के अधिकारीयों की लापरवाही के चलते इस बार भी कई इलाकों में पानी भर सकता है।
ज्ञात हो कि वसई- विरार महानगरपालिका क्षेत्र के कई हिस्सों में हर साल बारिश के सीजन में पानी का भराव होता है। पानी का भराब न हो, इसके लिए मनपा ने १०करोड़ रुपए का टेंडर निकालकर ठेकेदारों को कांट्रेक्ट देकर काम चालू करवाया था। अब जब मानसून एकदम नजदीक आ गया है तो भी नालों और गटर के निर्माण का कार्य चालू है।
मनपा के अधिकारी समय पर काम पूरा होने का दावा कर रहे है। दावा कितना सही है, यह तो आनेवाला समय ही बताएगा क्योकि काम अभी भी चालू है। अगर अधूरे निर्माण कार्य तत्काल पूरे नहीं हूए तो एक बार फिर गाला नगर, शंखेश्वर नगर, अचोले रोड़, सेंट्रल पार्क, ओसवास नगरी, विजय नगर, संतोष भुवन, धानिव बाग इत्यादि क्षेत्र के निवासियों के घरों में पानी भरने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
नागरिक भुगतेंगे खामियाजा
हर साल नाले की साफ-सफाई, नाले के निर्माण कार्य में करोड़ों रुपए खर्च होते है, इसके बावजूद मानसून में शहर के कई क्षेत्रों में पानी जमा होता है। कई क्षेत्रों में नालों और गटर की साफ-सफाई नहीं की गई है। मनपा और ठेकेदारों की लापरवाही का खामियाजा इस बार भी बरसात में नागरिकों को भुगतना पड़ेगा।
नाले निर्माण का काम ९५ फीसदी पूरा हो गया हैं, ५ प्रतिशत काम अभी बाकी है एक सप्ताह के अंदर काम पूरा हो जाएगा। मनपा ने इस वर्ष नाले निर्माण के लिए १० करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। गटर निर्माण के लिए खोदकर निकाली गई मिट्टी, जो रोड पर है उसे जल्द ही हटा दिया जाएगा। (राजेंद्र लाड, वसई – विरार मनपा कार्यकारी अभियंता)