मुंबई के जुहू बीच पर समुद्र में लापता हुए चारों बच्चों के शव बरामद…
मुंबई : मुंबई के जुहू कोलीवाडा इलाके में अरब सागर के पास से लापता हुए चारों लड़को के शव मिल गए है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बताया कि लापता सभी चार लड़कों के शव समुद्र से बरामद कर लिए गए है।
उपनगरीय सांताक्रूज (पूर्व) में वकोला इलाके के 5 नाबालिग लड़कों का समूह सोमवार शाम को जब समुद्र तट के पास गये तब पाने के तेज बहाव ने उन्हें अंदर खींच लिया।
एक को स्थानीय मछुआरों ने बचा लिया, जबकि बाकी चार लापता हो गए थे। मृतकों की पहचान मनीष योगेश ओगनिया (12), शुभम योगेश ओगनिया (15), रोशन ताजबरिया (15) और धर्मेश वलजी फौजिया (16) के रूप में हुई है।