पति को मारने की धमकी देकर पड़ोसी महिला से बार बार दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार
नालासोपारा। इलाके में रहने वाले आकाश विट्ठल संकपाल नाम के व्यक्ति ने ब्लैकमेलिंग कर 29 साल की महिला के साथ बार-बार दुष्कर्म किया। आरोपी पीड़िता के पड़ोस में ही रहता है, इसी मौके का फायदा उठाकर उसने इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया। आरोपी ने महिला से कहा कि वह उसकी तस्वीरों को वायरल कर देगा।
जिसके डर से महिला को कोई कदम न उठा सकी और आरोपी उसके साथ बार- बार दुष्कर्म करता रहा। उसने उसके पति को जान से मारने की धमकी भी दी। म् ाहिला ने किसी तरह हिम्मत जुटाई और इसकी तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने महिला का बयान दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद अदालत ने आरोपी आकाश विट्ठल संकपाल को पुलिस हिरासत में भेज दिया है।