विरार से 2 शातिर चोर गिरफ्तार…
विरार : विरार पुलिस की क्राइम डिटेक्शन टीम ने सोना खरीदने का झांसा देकर दुकानदार से बात कर आभूषण चुराने वाले दो आरोपी को ठाणे जिला से गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों के गिरफ्तारी से 6 अपराधों का खुलासा हुआ हैं। यह कार्रवाई परिमंडल 3 डीसीपी सुहास बावचे व एसीपी रामचंद्र देशमुख के मार्गदर्शन में विरार पुलिस स्टेशन के सीनियर पी. आई राजेन्द्र कांबले व पो.नि. दिलीप राख के नेतृत्व क्राइम डिटेबशन पो. उप.नि. संदेश राणे की टीम ने की है।
पुलिस ने बताया कि 1 जून को विरार पूर्व के वैभव ज्वेलर्स नामक दुकान में शिकावतकर्ता मोहन भगवान ओझा (47) मौजूद था। उसी दोरान एक अज्ञात महिला सोने के गहने खरीदने के बहाने दुकान में घुसी और ओझा को बातचीत में उलझाकर सोने के गहने चुरा कर फरार हो गई थी।