वसई विरार शहर महानगरपालिका के माध्यम से शहर में नालियों की सफाई का ९५ प्रतिशत काम पूरा हुआ

वसई : सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि वसई विरार शहर महानगरपालिका के माध्यम से शहर में कच्चे और पक्की नालियों की सफाई का ९५ प्रतिशत काम मानसून से पहले पूरा कर लिया गया है। विविसीएमसी ने अपील कि है कि, यदि शहर में आपके संज्ञान में आए नालों या सीवरों की सफाई नहीं हुई है या नालों और सीवरों की सफाई के बावजूद उनमें पानी भरा हुआ है, तो भी जियो टैगिंग के साथ नालों और सीवरों की जानकारी या फोटो सहित जानकारी उक्त स्थान की सूचना नीचे दिये गये मोबाईल नम्बर पर वाट्सएप् के माध्यम से दें। ताकि उक्त स्थान की नालियों व सीवरों की तत्काल सफाई की जा सके। इस नम्बर पर सहायक आयुक्त / ९८२३४३३३८१ और वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक ८८८८८६४३१३ संपर्क कर व उन्हें सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.