ठाणे के इन इलाकों में दो दिन नहीं होगी वाटर सप्लाई…
ठाणे : महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल द्वारा ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र के मुंब्रा, दिवा, कलवा, माजिवडा-मानपाड़ा और वागले के कुछ भागों में प्रभाग समिति में जलापूर्ति की जाती है। महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल की बारवी डैम की वर्तमान पानी भंडारण को देखते हुए सिंचाई विभाग ने नियोजन किया है, जिसके तहत ठाणे के कुछ भागों में गुरुवार 15 जून से रात 12 बजे शुक्रवार 16 जून को रात 12 बजे तक 24 घंटे के लिए जलापूर्ति बंद रहेगी।
इस शट डाउन के दौरान ठाणे महानगरपालिका के अंतर्गत दिवा, मुंब्रा प्रभाग क्रमांक 26 और 31 के भागों को छोड़कर और कलवा प्रभाग समिति के सभी भागों और वागले प्रभाग समिति के तहत रुपादेवी पाडा, किसननगर नंबर-2, नेहरु नगर सहित मानपाडा प्रभाग समिति अंतर्गत कोलशेत के निचले गांवों में पानी आपूर्ति 24 घंटे के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगी।
पानी आपूर्ति शुरू होने के बाद आगे एक से 2 दिनों तक कम दबाव में जलापूर्ति की जाएगी। नागरिकों इस विषय पर ध्यान दें। ठाणे महानगरपालिका द्वारा इस पानी कटौती के दौरान पानी बचत कर संभाल कर ख़र्च करें। इसके साथ ही ठाणे महानगरपालिका ने नागरिकों से सहयोग करने की अपील की है।