वसई इलाके में 400 लोगों का धर्मांतरण कराने वाला मोहसिन गिरफ्तार… कई बड़े राज होंगे पर्दाफाश
मुंबई: उसके टारगेट में थे वे हिंदू जो आसानी से बहलाए जा सकते थे और मुसलमान बनाए जा सकते थे. जो चंगुल में नहीं फंसते थे, उनपर दबाव डालकर मुसलमान बनाने की मुहिम चलाने वाले का खेल खत्म हो गया है. 400 हिंदुओं को मुसलमान बनाने वाला मोहसिन महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है.
मुंबई से सटे वसई इलाके में धर्मांतरण करवाने वाले आरोपी को मुंबई से सटे ठाणे की वसई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी मोहसिन को मुंबई के मुंब्रा से गिरफ्तार किया गया है. मुंब्रा में रहने वाला मोहसिन ने राजेश जानी का धर्म बदलकर उससे इस्लाम कबूल करवाया था. राजेश जानी के मुसलमान बन जाने के बाद मोहसिन उसके बेटे और बेटी को भी फोन कर दबाव डाल रहा था कि वे भी इस्लाम कबूल कर