देवी-देवताओं के बारे अपमानजनक टिप्पणी कर धर्मांतरण कराने की फिराक में था आरोपी… मामला दर्ज
पालघर : ऑनलाइन धर्म परिवर्तन का कुछ ऐसा ही मामला पालघर जिले में सामने आया,जहां एक युवक से सोशल मीडिया पर संपर्क करने के बाद कथित तौर पर उसका धर्मांतरण कराने का प्रयास करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। माणिकपुर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक संपतराव पाटिल ने बताया कि युवक के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने ठाणे जिले के मुंब्रा निवासी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी सोशल मीडिया पर उनके बेटे के संपर्क में था और ऑनलाइन बातचीत के दौरान, उसने हिंदू देवी-देवताओं के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की, ताकि युवक को धर्म परिवर्तन के लिए राजी किया जा सके। वरिष्ठ निरीक्षक ने कहा कि आरोपी ने कथित तौर पर दावा किया कि उसके पास अलौकिक शक्तियां हैं। पुलिस विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।
पुलिस को इन मामलों को हल्के में नही लेकर गंभीरता के तफ्तीश करनी होगी,यह कोई एक बच्चे का सवाल नही है बल्कि ऐसे कई अनगिनत बच्चे भी होंगे जो अभी सामने नही आए है । ये धर्मांतरण का एक बड़ा गिरोह है जो देश मे अलग अलग हिस्सों में अपना नेटवर्क फैला रहा है ।
गाजियाबाद के ऑनलाइन गेमिंग धर्म परिवर्तन केस में बड़ा खुलासा हुआ है। धर्म परिवर्तन कराने वाले गैंग के शिकार नाबालिगों से पूछताछ में जो जानकारी निकलकर सामने आई है, वह चौंकाने वाली है। इस मामले में मुख्य आरोपी शाहनवाज उर्फ बद्दो के मोबाइल फोन से भी कई सबूत सामने आए हैं।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी शाहनवाज बद्दो धर्मांतरण का शिकार हुए बच्चों को फ्लाइट से दुबई ले जाने की तैयारी कर रहा था। पुलिस को ग्रुप चैट से यह जानकारी मिली है। ग्रुप चैट में उसने कहा था कि बच्चों को वह फ्री में हवाई जहाज से दुबई ले जाएगा। बद्दो की खतरनाक साजिश के खुलासे के बाद पुलिस भी सतर्क हो गई है। बद्दो के विदेश भागने की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया है।
ऑनलाइन गेम के जरिए धर्म परिवर्तन कराने के मामले में फरार चल रहे मुंब्रा निवासी मुख्य सरगना आख़िरकार मुंब्रा पुलिस के हथे चढ़ गया है। पुलिस को चकमा देकर अलीबाग के एक लॉज में छिपे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर स्थानीय कोर्ट में पेश कर गाजियाबाद पुलिस के हवाले कर दिया। इसके गिऱफ्तारी से मुंब्रा समेत देश के विभिन्न हिस्सों में गेमिंग ऐप के जरिए बच्चों का ब्रेनवॉश करने वाले और फिर उनका धर्मांतरण कराने के मामले में कई खुलासा हो सकते हैं।