पालघर में 9 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार…

पालघर : पालघर लोकल क्राइम ब्रांच व तलासरी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान उमरगांव-तलासरी रोड स्थित नाकाबंदी के दरम्यान मोटरसाइकिल सवार को दो शख्स (बाबु आनंद उमानत सिंह व रमेश मोहन दुबला) को पकड़ा,जिनके पास 9 किलो 930 ग्राम वजन गांजा (कीमत-1,98,600 रुपये ) जब्त किया है।

हालांकि दोनों आरोपी जिला वलसाड, राज्य गुजरात के तने वाले है। बरहाल, दोनो आरोपी गिरफ्तार किए गए व उनके खिलाफ तलासरी पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है, आगे की जांच जारी है। यह कार्रवाई पालघर जिले के एसपी बालासाहेब पाटिल के आदेशानुसार पुलिस अधिकारी व कर्मचारी ने की है।यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने सोमवार को दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.