मुंबई के धारावी इलाके में फूड डिलीवरी एजेंट ने की पड़ोसी की हत्या
मुंबई : मुंबई के धारावी इलाके में 26 वर्षीय एक युवक ने कहासुनी के बाद कथित तौर पर अपने पड़ोसी की हत्या कर दी और शव को चादर में लपेट कर पीड़ित के घर में छिपा दिया। शाहू नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि फूड डिलीवरी एजेंट के तौर पर काम करने वाले आरोपी जेम्स पॉल को गिरफ्तार कर लिया गया है।