आदित्य उत्सव… शिवसेना (यूबीटी) का अर्नाला समुद्र बीच सफाई अभियान

वसई : पालघर जिला शिवसेना, महिला अघाड़ी, युवा सेना, युवती सेना, शिव विधि और न्याय सेना और सभी मान्यता प्राप्त संगठनों ने पूर्व पर्यावरण और शिवसेना युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे के जन्मदिन के अवसर पर आदित्य उत्सव मनाया। कार्यक्रम आयोजिका अधिवक्ता कल्याणी किरण पाटिल ने बताया कि शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे की समस्त सेना द्वारा आदित्य उत्सव के मौके पर बसई तालुका के ऐतिहासिक समुद्र अनार्ला समुद्र के किनारे पर स्वच्छता अभियान किया गया | साथ ही पौधारोपण भी किया गया।

इस कार्यक्रम में पालघर जिला प्रमुख पंकज देशमुख, विनायक दादा निकम, पालघर जिला संघटक किरण ताई चेंदबनकर, उदय दादा जाधव, प्रथमेश बावकर, एड. आनंद घरत, कुणाल कोदे, भूमिश सावे, प्रतीक जाधव, अंजेला तांडेल महिला तालुका संघटक, एड. दिनेश आदमजी, रोहन चव्हाण, एड. पूनम जाधव, एड. सबिया काजी, एड. भक्ति दाडेकर, प्रणीती पाटील, अंजली पाटकर, स्वप्नाली महत्रे, एड. गिरीश दीवानजीं आदि निष्छावंत शिवसैनिक उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में पुलिस निरीक्षक अमरसिंह पाटील अनार्व्य सागरी पुलिस स्टेशन, नितीन राणे ग्रामविकास अधिकारी ग्रामपंचायत अनार्व्य आदि का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

अभियान में उपस्थित युवासेना विरार शहर के अभित भागवत (उप विधानसभा अधिकारी ), राम मैती (उप विधानसभा अधिकारी ), हर्षल गुरव (विरार शहर अधिकारी ), मनीष उगले (उपशहर अधिकारी), करण गोसावी (विभाग अधिकारी ), यश भावदे (विभाग अधिकारी ), आकाश साकुंखे (विभाग अधिकारी ), अरुण पानिकर (उपविभाग अधिकारी ), अमोल कदम(उपविभाग अधिकारी ), अनिरुध्द कांबन्ठे (उपविभाग अधिकारी ), जय खाडे (शाखा अधिकारी ), पार्थ भायदे (शाखा अधिकारी ), अक्षय दव्ठवी (उप शाखा अधिकारी ), प्रथमेश कदम, मयूर नवलु , गौरव कलांगण, अरविंद दामुष्ट, ओमकार देवघरकर आदि का पालघर उपजिला महिला संघटक अधिवक्ता कल्याणी किरण पाटील ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.