नायगांव पुलिस के हत्थे चढ़ी महिला चोरनी… आभूषण जप्त !

वसई: १२ घंटे के अंदर चोरी की आरोपी महिला को नायगांव पुलिस स्टेशन की क्राइम डिटेक्शन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास १ लाख से अधिक का माल जप्त किया है। यह कार्रवाई परिमंडल २ डीसीपी पौणिमा चौगुल-श्रींगी व एसीपी पदमजा बडे के मार्गदर्शन में नायगाव पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस निरीक्षक रमेश भामे व पो.नि.मिलींद साबले (गुन्हे) के नेतृत्व में क्राइम डिटेक्शन के स.पो.नि.संतोष सांगवीकर की टीम ने की है।

यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने शनिवार को दी है।पुलिस ने बताया कि ६ जून व ८ जून के बीच शिकायतकर्ता महिहसुद्दीन सुल्तान अंसारी के घर से १,२२,६५० रुपये आभूषण की चोरी अज्ञात चोर द्वारा किया गया था। इस मामले में शिकायतकर्ता की शिकायत पर नायगांव थाने में अज्ञात चोर के ऊपर कलम ४५४, ४५७,३८० के तहत केस दर्ज किया गया था।पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर तथा उक्त अपराध के अन्वेषण के संबंध में तकनीकी विश्लेषण के आधार पर महिला आरोपी निशा गुलाबचंद माली (निवासीटिवरी गाव, नायगाव पूर्व) को महिला पुलिस कर्मी ने हिरासत में लिया।

हिरासत में लेने और कुशलता से जांच करने के बाद, यह पाया गया कि उसने उक्त अपराध किया था और उसे उसी अपराध के लिए गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार महिला आरोपी से आगे की पूछताछ पर उक्त अपराध में सेंधमारी एवं चोरी के १८.४० ग्राम वजन सोना काला मनी,मंगलसूत्र, सोने का पैडल जिसका वजन ३.६३० ग्राम,सोने की अंगूठी का वजन २.५ ग्राम,कुल ०१,२२,६५० रुपये १०० प्रतिशत माल जब्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.