विरार में गैलरी से गिरकर ४ साल की बच्ची जख्मी… बिल्डर पर केस दर्ज
वसई: विरार में एक इमारत की चौथी मंजिल से गिरकर चार साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब इस बिल्डिंग की गैलरी पर काम किया जा रहा था। बिल्डिंग बनाने वाले के खिलाफ विरार थाने में मामला दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार,जीवदानी अपार्टमेंट,सहकार नगर,विरार पूर्व में स्थित है।
इस बिल्डिंग की गैलरी का काम शुरू था,गुरुवार की रात करीब १० बजे साढ़े चार साल की बच्ची देवाशी सहानी चौथी मंजिल पर खेल रही थी। गैलरी का काम चल रहा था तभी देवांशी चौथी मंजिल पर गिर गई।उसे इलाज के लिए विरार के संजीवनी अस्पताल ले जाया गया।
वह चमत्कारिक ढंग से दुर्घटना में जान बच गई।लेकिन,गंभीर रूप से घायल हो गई।उसके सिर में ९ टांके लगे हैं।जांच में पता चला है कि बिल्डिंग की गैलरी के काम के दौरान सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए गए।इसलिए विरार थाने में बालाजी इंटरप्राइजेज के बिल्डर राकेश गुप्ता समेत अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ धारा २८८, ३३७, ३३८ के तहत मामला दर्ज किया गया है.