मुंबई, पालघर व ठाणे में आज तेज हवा के साथ बारिश की संभावना…

पालघर : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि अगले चौबीस घंटों में ‘बहुत गंभीर’ चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के और तेज होने की उम्मीद है. यह शनिवार को उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा. आईएमडी ने एक ट्वीट में कहा कि गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 9 जून को रात 23: 30 बजे पूर्व-मध्य अरब सागर के पास पहुंच गया. इसके अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और आगे बढ़ने की संभावना है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार से अगले 48 घंटों में मुंबई , ठाणे और पालघर के साथ महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश की संभावना की चेतावनी जारी की है. अधिकारियों के मुताबिक बारिश चक्रवात बिपारजॉय के असर के कारण होगी. अधिकारियों के अनुसार, मुंबई में छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी होगी.

आईएमडी ने सोमवार सुबह तक पालघर, रायगढ़, ठाणे, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, नासिक, अहमदनगर, पुणे, कोल्हापुर, सतारा, सांगली और सोलापुर जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. येलो अलर्ट तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश का संकेत देता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.