मुंबई के झावेरी बाजार में पांच मंजिला इमारत में लगी भीषण आग…
मुंबई: मुंबई के झावेरी बाजार इलाके में शुक्रवार रात एक पांच मंजिला इमारत में आग लग गई. अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की 12 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हैं और पानी के 8 टैंकरों को भी घटनास्थल पर लाया गया. दमकल विभाग ने इमारत में फंसे सभी 50-60 लोगों को बाहर निकाल लिया है.
इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत की सूचना नहीं मिली है. घटनास्थल पर मौजूद दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा, ‘आग गुरुवार रात 1 बजकर 38 मिनट पर लगी. आग पर शुक्रवार सुबह 6 बजकर 22 मिनट तक पूरी तरह से काबू पा लिया गया.’ शुरुआत में आग इमारत की निचली मंजिलों में लगी थी लेकिन जल्दी ही ऊपरी छह मंजिलों तक फैल गई. आग ने इमारत की पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी और पांचवीं मंजिल को बुरी तरह प्रभावित किया है.
मुंबई फायर ब्रिगेड ने फंसे व्यक्तियों को सुरक्षित निकालने के लिए बगल की इमारत की सीढ़ियों का उपयोग करते हुए तेजी से बचाव अभियान शुरू किया. तेज गर्मी और आग की लपटों के कारण पहली और दूसरी मंजिल पर छत का एक हिस्सा और साथ ही सीढ़ी का एक हिस्सा ढह गया. अभी इस हादसे को लेकर और जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.