ठाणे में दर्दनाक हादसा… 10 साल की बच्ची पर चढ़ा ट्रक, मौत !
ठाणे : ठाणे में बुधवार को दर्दनाक घटना सामने आई है, यहां एक 10 साल की बच्ची के ऊपर ट्रक चढ़ गया। जानकारी के अनुसार यह घटना शिल्फटा सर्किल के पास हुई है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार हादसे के बाद मौके से ड्राईवर फरार होने की कोशिश करने लगा, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया और इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी।
लोगों से जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार यह हादसा 7 जून को रात करीब 8.30 बजे शिलफाटा सर्कल के पास हुआ। तेज रफ्तार ट्रक जब यहां से गुजर रहा था तो इस दौरान बच्ची रोड क्रॉस कर रही थी, तभी यहां से गुजर रहे ट्रक ने बच्ची को कुचल दिया, जिसकी वह से उसकी मौत हो गई।