अब तक इन विवादों में फंस चुकी हैं शिल्पा शेट्टी, पुजारी-गेर के किस से पति के केस तक…
8 जून 1975 के दिन कर्नाटक के मेंगलुरु में जन्मी शिल्पा शेट्टी अपनी अदाकारी और फिटनेस के खासी मशहूर हैं. महज 16 साल की उम्र में विज्ञापन के लिए मॉडलिंग करने वाली शिल्पा ने एक-एक करके सफलता की सीढ़ी चढ़ीं, लेकिन कई मसलों की वजह से विवादों में भी रहीं. आज बर्थडे स्पेशल में हम आपको उन सभी घटनाओं से रूबरू करा रहे हैं, जिनकी वजह से शिल्पा विवादों में फंस गईं.
साल 2007 के दौरान शिल्पा शेट्टी ने वाइल्ड कार्ड एंट्री से विदेशी रिएलिटी शो बिग ब्रदर में एंट्री की थी. उस दौरान कंटेस्टेंट जेड गूडी से उनका विवाद हुआ था. शिल्पा पर नस्लवाद का आरोप लगा, जिसके बाद मसले की चर्चा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने लगी. आखिर में शिल्पा इस शो की विनर बनीं.
शिल्पा शेट्टी जब सीरियल महायात्रा की शूटिंग कर रही थीं, उस वक्त वह सखीगोपाल मंदिर के दर्शन करने गई थीं. बता दें कि उस मंदिर के पुजारी ने शिल्पा को किस किया था, जिसकी तस्वीर वायरल होने पर काफी विवाद हुआ था. ऐसे में शिल्पा ने पूछा था कि क्या कोई पिता अपनी बेटी को किस करे तो उस पर भी विवाद होना चाहिए?
साल 2007 के दौरान शिल्पा शेट्टी ने एड्स जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. उनके साथ मंच पर हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेर भी मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान रिचर्ड ने शिल्पा को गले लगाया और किस कर लिया. दोनों पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा. जनवरी 2022 के दौरान इस मामले का फैसला आया, जिसमें शिल्पा को पीड़िता बताया गया.
कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि शिल्पा शेट्टी ने कई बार प्लास्टिक सर्जरी कराई. शुरुआत में शिल्पा ने इस दावों को कबूल नहीं किया. हालांकि, टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में शिल्पा ने यह माना कि उन्होंने नाक की प्लास्टिक सर्जरी कराई थी.
जब शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में फंसे, तब शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगीं. उस दौरान यह खबर भी सामने आई कि वह राज कुंद्रा से तलाक ले रही हैं, लेकिन यह महज अफवाह साबित हुई.