अशोक चव्हाण के गढ़ में गरजेंगे अमित शाह… 10 जून को नांदेड में होगी सभा

मुंबई : उड़ीसा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना का असर बीजेपी (BJP) के महाजनसंपर्क अभियान पर भले ही पड़ा हो, परंतु कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले गृह मंत्री अमित शाह की सभा का आयोजन 10 जून को नांदेड में किया गया है। उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर होने पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए जोर शोर से मोदी @ 9 अभियान की शुरुआत पिछली 30 मई से की।

इस बीच शुक्रवार की शाम बालासोर में हुए भयावह रेल हादसे से केंद्र सरकार के बैकफुट पर आने के साथ बीजेपी का जनसंपर्क अभियान भी ठंडा पड़ने लगा। इस अभियान में जोश भरने के लिए रणनीति बनाई गई है। महाराष्ट्र में बीजेपी के मेगा जनसंपर्क अभियान को सफल बनाने पीएम मोदी और गृहमंत्री की सभा कराने की योजना भी बनी है।

इसी के तहत पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के गढ़ 10 जून को गृहमंत्री अमित शाह गरजने वाले हैं। प्रतापराव चिखलीकर के अनुसार, 10 जून को नांदेड में गृहमंत्री की मेगा रैली की जोरदार तैयारी की गई है। प्रतापराव चिखलीकर ने कहा कि इतने गृहमंत्री की सभा ऐतिहासिक होगी। आने वाले समय में पीएम मोदी की भी महाराष्ट्र में रैली की योजना बनी है।

महाराष्ट्र में एमवीए की एकजुटता को चुनौती देने के उद्देश्य से बीजेपी ने मोदी @ 9 अभियान के जरिए राज्य की सभी 48 लोकसभा सीटों पर सभा किए जाने का प्लान बनाया गया है । जनसंपर्क अभियान में लोगों के घरों तक पहुंचने के साथ बड़े नेताओं की सभा कर अपनी ताकत दिखाने का लक्ष्य भी पार्टी ने रखा है।

महाराष्ट्र में इस महाजनसंपर्क अभियान को गति देने के लिए संगठन के साथ साथ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फाडनवीस, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर जैसे नेताओं को लगाया गया है। 30 जून तक मोदी @ 9 अभियान को चलाने की योजना बनाई गई है। वैसे भीषण रेल हादसे के कारण विपक्ष के निशाने पर भी केंद्र सरकार आ गई है। ऐसे में जगह जगह पत्रकार वार्ता में रेल सुरक्षा के मामलों पर उठे सवालों का जवाब देना पार्टी नेताओं को भारी पड़ रहा है।
अभियान पर असर नहीं: कृपाशंकर सिंह
महाराष्ट्र में महा जनसंपर्क अभियान के सह संयोजक कृपाशंकर सिंह ने कहा कि ट्रेन दुर्घटना पूरे देश के लिए बहुत दुखद है। मोदी @ 9 अभियान पिछले 9 साल में मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रतिफल है। सिंह ने कहा कि इस अभियान से आम जनता जुड़ रही है,10 जून को गृह मंत्री की नांदेड में सभा से अभियान को और गति मिलेगी। सिंह ने कहा कि अभियान प्रत्येक जिले के शहरों ,कस्बों और गांवों तक स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के माध्यम से चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.