मुंबई के बीकेसी इलाके में युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में प्रेमी गिरफ्तार

मुंबई : मुंबई के बीकेसी इलाके में एक युवती द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने के बाद उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 23-वर्षीय युवक और उसकी बहन को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि 19 वर्षीय युवती ने पिछले महीने आत्महत्या कर ली थी, क्योंकि आरोपी युवक ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था।

उन्होंने बताया, ’10 दिनों के इलाज के बाद सायन अस्पताल में उसकी मौत हो गई। हमें एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें युवती ने कहा कि अगर उसे कुछ होता है तो उसके प्रेमी और उसकी बहन को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।’ पुलिस ने बताया, हमने दोनों को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया, ‘दोनों भाई और बहन, युवती के चरित्र पर शक करते थे और अक्सर उससे झगड़ा करते थे। मामले में आगे की जांच जारी है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published.