वसई में २ वर्ष से फरार आरोपी को वालीव पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार

वसई : हत्या मामले में फांसी की सजा रद्द कर २५ वर्ष की सजा मिलने पर व २ साल से जेल से फरार आरोपी को वालीव पुलिस स्टेशन ने जिले पुणे से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।यह सफलता परिमंडल ३ डीसीपी पोर्णिमा चौगुले श्रींगी व एसीपी विनायक नरले के मार्गदर्शन में वालीव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कैलास बर्वे व क्राइम डिटेक्शन के स.पो.नि.ज्ञानेश फडतरे व पो.उप.नि.अतुल नावले की टीम ने पाई है।

यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को दी है। माणिकपुर थाने में आरोपी के ऊपर कलम ३०२, ३०७, ४५२, ३४ के तहत केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने बताया कि ६ अगस्त २०२० सेंट्रल जेल कळंबा,जिला, कोल्हापुर स्थित आरोपी दिलीप प्रेमनारायण तिवारी को कोरोना महामारी के चलत महाराष्ट्र सरकार के आदेशानुसार जेल अधीक्षक ने पैरोल पर रिहा किया था,उन्हें २७ मई २०२२ से पहले उपस्थित होना था।

लेकिन उपरोक्त आरोपी हाज़िर नहीं हुआ और फरार हो गया। १८ जून २०२२ को आरोपी के खिलाफ पुलिस हवालदार जितेंद्र प्रभाकर बांदल (कोल्हापुर सेंट्रल जेल) द्वारा वालीव थाने में कलम २२४ के तहत की दर्ज करवाया था। जांच कर रहे पो.उप.नि. अतुल नावले व कर्मचारियों को एक गुप्त मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि आरोपी पुणे जिले के भोसरी आ रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त नामजद आरोपी को ट्रैप ऑपरेशन चलाकर १ जून २०२३ को गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.