सायन-पनवेल हाईवे पर सड़क दुर्घटना…
मुंबई : सायन-पनवेल हाईवे पर बुधवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है और मानखुर्द पुलिस ने उसकी तस्वीरें शहर भर के सभी थानों और मानखुर्द क्षेत्र के कई व्हाट्सएप ग्रुपों में प्रसारित की हैं। किसी के गुमशुदगी की शिकायत होने पर जानकारी पुलिस को दी जा सकती है।
हम दुर्घटना में शामिल वाहन और उसके चालक का पता लगाने के लिए हायवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहे हैं। मानखुर्द पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महादेव कोली ने बताया कि घटना का पता तब चला जब लोगों ने सायन पनवेल हायवे पर मानखुर्द इलाके के टी जंक्शन पर हायवे पर शव पड़ा देखा और पुलिस नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना दी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच पुलिस कर रही है।