बांद्रा में प्रेमी का इनकार… प्रेमिका ने की आत्महत्या, आरोपी प्रेमी और बहन हुए गिरफ्तार

मुंबई : बांद्रा इलाके में एक युवती की आत्महत्या का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शादी से इनकार करने पर युवती ने आत्महत्या की है। कई दिनों से दोनों के बीच प्रेम संबंध था, इसके बाद दोनों शादी करनेवाले थे, लेकिन जिस युवक से शादी करनी थी वह उसे अकेला छोड़कर भाग गया।

जिसके बाद मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रेमी और उसके बहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। मामले की अधिक जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक छह मई को पुलिस को जानकारी मिली कि एक युवती ने भारत नगर इलाके में आत्महत्या कर लिया है।

जिसके बाद पुलिस ने मामले में एडीआर दर्ज किया। 15 मई को पुलिस ने मां की शिकायत पर आरोपी प्रेमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया। मामले की जांच कर पुलिस ने 31 मई को प्रेमी और उसकी बहन को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए प्रेमी का नाम अमन अंसारी (21) और तरन्नुम अंसारी (27) है। दोनों को सोमवार तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

मां द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक आरोपी अमन और शिकायतकर्ता की बेटी पिछले कुछ दिनों से भारत नगर इलाके में एक साथ रहते थे। उंसके मामा ने मां को बताया कि दोनों ने शादी करने का फैसला लिया है और पिछले कुछ दिनों से साथ में रह रहे हैं। लेकिन 6 मई को एक रिश्तेदार को फोन गया कि युवती ने आत्महत्या कर ली है।

छह मई को जब युवती ने चूहे मारने की दवा खाई तब उसे अन्न फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उससे मां ने बात किया। तब उसने अपनी आपबीती मां को बताई। इसके बाद आरोपी की बहन ने पीड़ित को फोन किया और कहने लगी कि उसका भाई उससे शादी नहीं करेगा। इसके बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी और फिर उसे आईसीयू में ले जाना पड़ा। जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

आरोपी अमन ने युवती को कहा था कि वह उससे शादी करेगा। इसीके बाद दोनों भारत नगर में रहने आये थे। अचानक उंसके छोड़कर जाने से वह परेशान हो गई और उसने आत्महत्या कर ली। हालांकि अब पूरे मामले की जांच बीकेसी पुलिस ककर रही है। एडवोकेट आदिल खत्री इस मामले में अदालत में युवती की तरफ से पक्ष रख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.