करंट लगने से युवती की मौत… उसके 2 दोस्त घायल, निजी बिजली कंपनी पर लापरवाही का मामला दर्ज
मुंबई : मुंबई के वकोला में अपने घर के बाहर खेलते समय बिजली के तार की चपेट में आने से सात साल की एक बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि उसके दो दोस्त घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि घटना दावरी नगर इलाके में शुक्रवार रात को हुई। मृतक लड़की सहरीन शेख अपनी सहेलियों- तनिष्का शिंदे और वैष्णवी मालवे के साथ रात करीब 10.30 बजे अपने घर के बाहर खेल रही थी।
वकोला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जब शेख ने निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाले लोहे के एंगल को उठाने की कोशिश की तो उसे करंट लग गया, क्योंकि धातु की वस्तु एक तार के संपर्क में थी, जो टूट कर उस पर गिर गई थी। उन्होंने कहा कि इस घटना में लड़की के दो दोस्त, जो उसकी ही उम्र के हैं, घायल हुए हैं। हादसे को देख राहगीरों ने बच्चियों को बचाने का प्रयास किया और कुछ स्थानीय निवासी नाबालिगों को पास के अस्पताल ले गए, जहां शेख को मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि उसके दो दोस्तों का इलाज चल रहा है।
अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 304-ए (लापरवाही से मौत का कारण) के तहत घटना में शामिल एक निजी बिजली कंपनी के अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। मामले में आगे की जांच चल रही है।