मीरा भाईंदर शहर में सफाई कामगारों और मनपा के बीच उठा विवाद…

भायंदर : मीरा भाईंदर शहर में सार्वजनिक शौचालयो की साफ सफाई एवं देखभाल – दुरुस्ती की जिम्मेदारी मीरा भाईंदर मनपा की है। मनपा इन शौचालयों की साफ सफाई एवं देखभाल – दुरुस्ती ठेकेदार के माध्यम से करवाती है, बदले में ठेकेदार को मंजूर दरों के अनुसार भुगतान किया जाता है। हाल ही में मीरा भाईंदर महानगरपालिका के मुख्य कार्यालय में शौचालय सफाई कर्मचारियों द्वारा मनपा प्रशासन एवं ठेकेदार का कड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया था।

इस संदर्भ में उपायुक्त रवि पवार की माने तो शहर के १२६ शोचालयो में पिछले कई सालों से सफाई कामगार रह रहे है। जबकि पालिका द्वारा शोचालयो का ठेका नए ठेकेदार को दिया गया है जहा नए एग्रीमेंट के तहत शोचालयो म पानी बाल्टी मिरर इत्यादि की जिम्मेदारी नए ठेकेदार की है इसके विपरित यहां रहने वाले सफाई कामगारों को मुफ्त में रहने लाइट इत्यादि की सुविधा मिल रही है इसके विपरित शोचालयो की सफाई न होने के अभाव में जनता को असुविधा हो रही है।

हालाकि शौचालय पालिका की संपति है तथा नए ठेकेदार ने शौचालय को खाली करने की विनंती करने पर सफाई कामगारों को दो बार नोटिस देने के बावजूद संज्ञान नही लिए जाने पर वहा रहने वाले केयर टेकरो के अतिक्रमण हटा कर रूम खाली करवाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.