नालासोपारा में दो लाख की ड्रग्स के साथ एक गिरफ्तार
वसई : मीरा भायंदर-वसई विरार आयुक््तालय के एंटी-नारकोटिक्स यूनिट की टीम ने नालासोपारा पश्चिम इलाके में छापेमारी कर एक 31 वर्षीय व्यक्ति को ड्ग्स के साथ अरेस्ट किया है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ नालासोपारा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. उक्त कार्रवाई डीसीपी ( अपराध ) अविनाश अंबुरे व एसीपी अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में त उनिट का गुखजर के पुलिस निरीक्षक अमर मराठे की टीम ने की है.
एंटो-नारकोटिक्स यूनिट को से सूचना मिली कि नालासोपारा पश्चिम के गास रोड परिसर स्थित करारी मिल के समीप एक 31 वर्षीय व्यक्ति ड्रग्स बिक्री के लिए आने वाला है. इसी सूचना के आधार पर टीम ने उक्त स्थान पर जाल बिछाकर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया. पूछताछ किये जाने पर उसकी पहचान मोहम्मद अदनान सूफियाना शेख 31 वर्ष के रूप में हुई. इस दौरान ली गयी तलासी में 10 ग्राम ड्रग्स ( ब्राउन शुगर ) बरामद हुआ, जिसकी कीमत 2 लाख रुपये आकी गयी है.