30 जून तक BJP का महा जनसंपर्क अभियान…
जिला प्रभारी जयप्रकाश ठाकुर ने दी कार्यक्रमों की जानकारी
भायंदर : मिशन 2024 के तहत बीजेपी ने कमर कस ली है और जन-जन तक मोदी सरकार के 9 वर्षों के कार्यकाल के उपलब्धियों को पहुंचाने की जिम्मेदारी प्रत्येक कार्यकर्ता को सौंपी गई है. इसी के तहत मीरा-भायंदर में भी बीजेपी ॥ ५ से सक्रिय हो गई है. हालांकि इस दौरान भी गुटबाजी जारी दिखी. पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता गुट ने जिलाध्यक्ष एड. रवि व्यास के कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी और उन्होंने अपने सहयोगी और समर्थकों के साथ अलग कार्यक्रम का आयोजन कर मोदी69 अभियान की शुरुआत की है. इस बीच मीरा-भावंदर बीजेपी जिलाध्यक्ष का चयन भी होना है. इसको ध्यान में अखते हुए भी व्यास और मेहता गुट अपनी-अपनी पूरी ताकत इस अभियान के माध्यम से प्रदर्शित करने में जुटे दिखाई दे रहे हैं.
1 से 22 जून तक मांगा जाएगा समर्थन
पत्रकार परिषद के दौरान जिलाध्यक्ष एड. रवि व्यास ने कहाकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकारनेसुशासनके शानदार ५ वर्ष पूर्ण किया, अर आयंदर कै है ला प्रभारी जयप्रकाश ठाकुर की उपस्थिति में पत्रकारों को महा जनसंपर्क अभियान की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई, जिसमें बताया गया कि 1 से 22 जून तक मीरा भायंदर शहर के 50 प्रभावशाली परिवारों से संपर्क करके उनसे समर्थन मांगा जाएगा.
भोसले बनाए गए अभियान के अध्यक्ष
6 जून को विकास तीर्थ के तहत जिलाध्यक्ष तथा दोनों विधायकों की उपस्थिति में क्षेत्रीय तथा प्रदेश स्तरीय मीडिया को आमंत्रित किया जाएगा. 9 को लाभार्थी सम्मेलन, 11 जूनको कार्यकर्ताओं की प्रचंड रैली, 17 जून को सोशल मीडिया के प्रभावशाली व्यक्तियों का सम्मेलन, 18 जून को संयुक्त मोर्चा सम्मेलन, 19 जून को व्यापारी सम्मेलन, 20 से 30 जून तक बूयस्तरीय संपर्क, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस. 23 जून को प्रधानमंत्री का वीडियो कांफ्रेंस, 24 जून को वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ स्नेह भोजन और संवाद, 25 जून को बुद्धिजीवियों का सम्मेलन तथा 30 और 31 जून को पत्रकार परिषद का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. अभियान का अध्यक्ष संगठन महामंत्री अनिल भोसले को बनाया गया है. एड. व्यास ने कहा कि मीरा-भायंदर शहर की प्रब॒ुद्ध जनता मोदी सरकार के कार्यों से पूरी तरह से संतुष्ट है. यही कारण है कि आने वाले चुनावों में वह पूरी तरह से बीजेपी के साथ खड़ी रहेगी.