मीरा भायंदर इलाके में मिली महिला की सिर कटी लाश… हाथ पर बना है त्रिशूल और ओम का टैटू
मुंबई : महाराष्ट्र के मुंबई शहर से सटे भयंदर की खाड़ी में शुक्रवार को एक बैग में एक लड़की की लाश मिली है. बरामद किये गए शव का सिर गायब है. मृतक लड़की के हाथों में त्रिशूल और ओम का टैटू बना हुआ है. मृतक लड़की की उम्र 25 से 30 साल बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि लाश 3-4 दिन पुरानी हो चुकी है.
किसी ने लाश को बैग में भर कर समंदर में फेंका है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शव की शिनाख्त में पुलिस जुटी हुई है. वहीं सिर कटी लाश मिलने की सूचना फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. बता दें कि इससे पूर्व महाराष्ट्र के वाशिम जिले में चार दिन पहले बोरी बंद एक लड़की की सिर कटी लाश मिली थी. इस नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने मृतका के पिता को गिरफ्तार किया था.
आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया था कि वह अपनी मंदबुद्धि बेटी से काफी परेशान था. इसके चलते उसने अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मामले की जांच के दौरान पूछताछ के लिए 60 साल के बुजुर्ग को बुलाया था. क्योंकि उसकी बेटी दो महीने से गायब थी. पूछताछ के दौरान आरोपित मुख्तार खान से जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो वह गुमराह करने लगा. इसके चलते पुलिस को उसपर शक होने लगा. इसके बाद पुलिस ने जब उसके साथ सख्ती बरती तो उसने अपनी 25 वर्षीय बेटी रईसा की हत्या की बात कबूल कर ली थी.