१२० किलो प्लास्टिक जब्त… ३० हजार रुपये जुर्माना

वसई : वसई विरार शहर महानगरपालिका कार्यक्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन के तहत घनकचरा डिपार्टमेंट के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई की जा रही है.उपायुक्त घनकचरा व्यवस्थापन विभाग चारुशीला पंडित के निर्देशन में एवं वरिष्ठ आरोग्य निरीक्षक अविनाश गुंजालकर के नेतृत्व में ३१ मई व १ जून २०२३ तक प्रभाग समिति ‘सी’ चंदनसार कार्यक्षेत्र व वार्ड नं १९,विरार पूर्व सबवे के पास सिंगल यूज प्लास्टिक बैन उसी के अनुसार कार्रवाई की गई,उक्त कार्रवाई में १२० किलो प्लास्टिक जब्त किया गया और ३०,००० रुपये का जुर्माना लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.