पालघर में मामूली विवाद को लेकर 55 वर्षीय महिला की पीट-पीटकर हत्या… मामला दर्ज
पालघर : पालघर जिले में विवाद के बाद एक व्यक्ति ने 55 वर्षीय एक महिला की कथित तौर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।यह घटना वाडा तालुका में मंगलवार की देर रात को हुई और 38 वर्षीय आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
आरोपी ने गहरी नींद में सो रही पीड़िता को कथित तौर पर एक बड़े पत्थर से मारकर उसकी हत्या कर दी। कुछ लोगों ने बुधवार को खेत के एक कमरे में पीड़िता का शव देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसका पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।